टीएसएम मेडिकल काॅलेज की एमबीबीएस की परीक्षाएं टली

LUCKNOW. डाॅ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय से संबद्ध टीएस मिश्र मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस 2019 बैच के स्टूडेंट्स की होने वाली परीक्षाएं टाल दी गई हैं। काॅलेज द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी कर देने के बाद से स्टूडेंट्स इसका विरोध कर रहे थे और एक्जाम आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। आखिरकार काॅलेज प्रशासन को स्टूडेंट्स की मांग मानकर एक्जाम कैंसल करने पड़े।
आपको बता दें, टीएस मिश्र मेडिकल काॅलेज ने एमबीबीएस बैच 2016-17, 18-19 और बैच 2019 की परीक्षा कार्यक्रम 18 से 25 सितंबर के बीच कराने की घोषणा की थी। विद्यार्थियों के अनुसार काॅलेज प्रशासन ने 10 सितंबर को काॅलेज में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था। जिससे स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन और एक्जाम फीस जैसी अपनी औपचारिकताएं पूरी कर लें। काॅलेज के इस आदेश के बाद स्टूडेंट्स ने व्यापक स्तर पर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। एक्जाम की डेट आगे बढ़वाने के लिए स्टूडेंट्स ने डाॅ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय, मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया से लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तक को पत्र लिखा। कोराना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्टूडेंट्स के अभिभावकों की मांग थी कि या तो एक्जाम कैंसिल करा दिए जाए या फिर अभी के लिए इन्हें टाल दिया जाए। वहीं विवि को लिखे पत्र में अभिभावकों ने एमबीबीएस 2019 बैच का कोर्स पूरा न होने और एमसीआई की गाइडलाइन का पालन न होने की भी बात कही है। अभिभावकों की शिकायतों पर विवि प्रशासन ने काॅलेज को पत्र लिखकर रिपोर्ट तलब की है।
इन शिकायतों के बीच टीएस मिश्र काॅलेज ने 2019 बैच की परीक्षाएं टालते हुए उन्हें अक्टूबर में कराने का निर्णय लिया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों की तरफ से काफी शिकायतें प्राप्त हुई थीं। विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए तात्कालिक रूप से घोषित परीक्षा कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। विवि प्रशासन ने एमबीबीएस 2019 बैच की परीक्षाएं अक्टूबर माह में कराने का निर्णय लिया है। नया परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा।
– डाॅ. अमित कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक, डाॅ. शकुंतला मिश्र विश्वविद्यालय