September 10, 2020

UPSEE : एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

LUCKNOW. डाॅ. अब्दुल कलाम आजाद प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा होने वाली राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिये गए हैं। अभ्यर्थी यूपीएसईई की आधिकारिक वेबसाइट https://upsee.nic.in/webinfo/public/home.aspx  के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 20 सितंबर को आयोजित होगी।

सोशल मीडिया साइट वाहट्सअप चैट बोट

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विवि प्रशासन ने हर वर्ष आयोजित होने वाली राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया था। वहीं जब राज्य सरकार बीएड एवं अन्य वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करा रही है, ऐसे में एकेटीयू ने भी यूपीएसईई को लेकर कमर कस ली है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश पत्र संबंधी पूरी सूचना सोशल मीडिया साइट वाहट्सअप चैट बोट पर उपलब्ध रहेगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी इसी चैट बोट ग्रुप पर अभ्यर्थियों को मिल जाएगा। इसके लिए कैंडीडेट्स को यूपीएसईई 2020 के रजिस्टर्ड किये गए मोबाइल नबर से वाह्टसअप चैट बोट पर मैसेज भेजना होगा, जिसके बाद कैंडीडेट्स को लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा और वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। विवि प्रशासन ने बताया कि परीक्षा की निगरानी के लिए सुरक्षा के सभी मानकों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: