NEET Exam में रखें इन बातों का ध्यान

LUCKNOW. रविवार 13 सितंबर को देश भर में प्रतिष्ठित नेशनल इलिजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) एक्जाम होने जा रहा है। तमाम अटकलों और किंतु परंतु के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनपीए) ने परीक्षा कराने का निर्णय लिया। रविवार को हो रही परीक्षा के लिए देश भर में 155 और लखनऊ में 72 केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी में करीब 36 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सभी केंद्रों पर विशेष तैयारियां की हैं। परीक्षा का आयोजन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा। परीक्षा पेन और पेपर मोड यानि कि ऑफलाइन तरीके से होगी। नीट के सिटी को-ऑर्डिनेटर अवनी कमल ने बताया कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नीट परीक्षा कराने का जिम्मा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को दिया गया है।
इन बातों का रखें ध्यान :
– सभी अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर आना है साथ में हैंड सैनिटाइजर अनिवार्य है।
– परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले आना अनिवार्य है। केंद्र में प्रवेश के समय सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाना है।
– सभी अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य से संबंधित स्व घोषित प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।
– प्रवेश पत्र के साथ वैध सरकारी आईडी प्रमाण, व्यक्तिगत पारदर्शी पानी की बोतल, उपस्थिति पर चिपकाने के लिए अतिरिक्त पासपोर्ट आकार की तस्वीर (आवेदन पत्र पर अपलोड की गई) लानी होगी।