एकेटीयू के एक एसएमएस ने मचाया बवाल, जानिए क्या है इस मैसेज में खास….


Lucknow : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर से अपने स्टूडेंट्स को एक एसएमएस भेजा गया। इसमें, छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ने को कहा गया। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा रही ।
एसएमएस के रूप से भेजे गए इस संदेश में एबीवीपी से जुड़ने के लिए एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया। साथ ही, संपर्क करने के लिए एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है। यह नंबर एबीवीपी लखनऊ महानगर का है। सभी संदेश रात 8:00 से 9:30 बजे के आसपास के भेजे गए हैं।
अन्य छात्र संगठनों ने इसे सोची समझी रणनीति का हिस्सा बताया। समाजवादी छात्र सभा और एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर परिसर के राजनीतिकरण करने के आरोप लगाए हैं।
