September 24, 2020

काउंसलिंग फीस के विरोध में एवीपीवी ने किया वीसी का घेराव

LUCKNOW. लखनऊ विश्वविद्यालय और संबंद्ध काॅलेज में दाखिले के लिए विवि प्रशासन ने काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के लिए विवि ने 1200 रूपये शुल्क निर्धारित किया है। इस शुल्क का अभ्यर्थियों और छात्र संगठनों ने विरोध किया है। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का घेराव किया और 16 सूत्री ज्ञापन सौंपा।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता करीब एक बजे कुलपति कार्यालय पहुंचे और विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही विश्वविद्यालय इकाई की उपाध्यक्ष मानसी गुप्ता ने कहा कि काउंसलिंग के नाम पर विवि प्रशासन अभ्यर्थियों से 1200 रूपये वसूल रहा है। साथ ही विवि ने कुछ कोर्स की फीस में भी वृद्धि कर दी है। कोरोना काल में अर्थिक संकट से जूझ रहे विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए यह और अधिक मुश्किलें खड़ी करेगा।

संगठन ने मांग की है कि विवि अविलंब काउंसलिंग फीस और बढ़ी फीस वापस ले। प्रोमेट किये विद्यार्थियों की फीस वापस की जाए या फिर अगले सेमेस्टर में समायोजित किया जाए। बीरबल साहनी छात्रावास खोला जाए, महिला छात्रावासों में सेनेटरी पैड की वेंडिंग मशीन लगवाई जाए। बीटेक और बीकाॅम आॅनर्स के विद्यार्थियों को नए परिसर में छात्रावास उपलब्ध कराया जाए। करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद कुलपति प्रो. राय ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। विद्यार्थी परिषद के अनुसार कुलपति ने तीन दिन के अंदर छात्र प्रतिनिधियों से बात कर मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: