October 13, 2020

LU : पीजी एंट्रेंस में नहीं दिख रही विद्यार्थियों की दिलचस्पी

LU : पीजी एंट्रेंस में नहीं दिख रही विद्यार्थियों की दिलचस्प

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीजी एंट्रेंस एग्जाम में अभ्यर्थियों की रूचि देखने को नहीं मिल रही है। पीजी प्रवेश परीक्षा के दूसरे दिन कुल 5 विषयों की परीक्षा आयोजित हुई जिसमें कुल 2742 अभ्यर्थियों को शामिल होना था लेकिन सिर्फ 1617 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए और 1125 अभ्यर्थी इस परीक्षा को देने नहीं आए। सोमवार को आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा में विश्वविद्यालय ने पीजी लेवल में अप्लाइड इकोनॉमिक्स, केमिस्ट्री, लाइब्रेरी साइंस, फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री, स्टेटिक्स और कॉमर्स की परीक्षाएं आयोजित की थी। प्रवेश परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई थी विश्वविद्यालय अपने स्तर पर सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन कर रहा है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले दिनों में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: