B.ed : प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद भी नहीं मिलेगा दाखिला, एल यू ने जारी किया फरमान

LUCKNOW. लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.ed 2020 – 21 की काउंसलिंग में उन अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिलेगा जिनके पास अंतिम वर्ष की मार्कशीट नहीं है। विश्वविद्यालय के इस आदेश से कई ऐसे विद्यार्थियों को झटका लग सकता है जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल की है यह वह स्टूडेंट होंगे जिन्होंने इसी वर्ष स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा दी है। b.ed प्रवेश समिति ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बिना अंतिम वर्ष की मार्कशीट के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में हिस्सा लेने नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस वर्ष काउंसलिंग करीबन 5 हफ्ते तक चलेगी और 9 नवंबर से b.ed के नए सत्र की शुरुआत करने की तैयारी है।
अभ्यर्थी तनाव में
प्रदेश के विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में संचालित b.ed कोर्स में दाखिले के लिए इस वर्ष लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा राज्य संयुक्त b.ed प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा एवं परिणाम जारी करने के उपरांत आयोजन समिति ने 19 अक्टूबर से काउंसलिंग की शुरुआत की घोषणा कर दी है। एक तरफ जहां काउंसलिंग में अंतिम वर्ष के परीक्षा का परिणाम की मार्कशीट लगाने का आदेश जारी हुआ है वही कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जहां अभी तक परिणाम ही नहीं जारी हुए हैं खुद लखनऊ विश्वविद्यालय भी इसी श्रेणी में शुमार है।

उच्च शिक्षा विभाग के सूत्रों की माने तो करीब 60,000 से अधिक अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनका अंतिम वर्ष का परिणाम आना अभी बाकी है। राजधानी में शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा विश्वविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय समेत कई राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों में परीक्षा परिणाम आना अभी बाकी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी इस फरमान से अभ्यर्थी भारी तनाव में हैं। लखनऊ से ही चयनित एक अभ्यर्थी शिवम चतुर्वेदी ने बताया कि वह लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हैं। विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक उनका परिणाम जारी नहीं हुआ है ऐसे में b.ed काउंसलिंग के दौरान अंतिम वर्ष की मार्कशीट लगा पाना उनके लिए असंभव सा है। उन्होंने गुहार लगाई कि विश्वविद्यालय को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।
क्या कहते हैं अधिकारी

बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 21 की समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेई का कहना है कि हमने सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिवों को मेल के माध्यम से सूचित कर दिया है कि b.ed प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है ऐसे में वह अपने विश्वविद्यालय में सुनिश्चित कराएं कि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि हमने अपने स्तर पर सभी तरह के प्रयास कर लिए हैं काउंसलिंग की तारीख भी परीक्षा परिणाम आने के एक महीने बाद की रखी गई है। इतनी सहूलियतों के बाद भी अगर कोई विश्वविद्यालय नियत समय पर अपने यहां परीक्षा परिणाम जारी नहीं करता है तो प्रवेश समिति का क्या दोष? वैसे भी प्रवेश प्रक्रिया तय समय से लेट चल रही है। काउंसलिंग प्रक्रिया में उन्हीं अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा जिनके पास अंतिम वर्ष की मार्कशीट होगी।