LU : 10वीं बार बढ़ी परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि

Lucknow. लखनऊ विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को दसवीं बार बढ़ाया गया है। करोना काल में उत्पन्न हुई समस्याएं के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बार फिर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। स्टूडेंट्स ₹500 विलंब शुल्क के साथ 22 अक्टूबर तक अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें कि ऐसे करीब 200 स्टूडेंट्स हैं जो अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे इन्होंने एल यू प्रशासन को पत्र लिखकर परीक्षा फॉर्म भरने की गुहार लगाई थी।
लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ एम सक्सेना ने बताया कि करीब 200 स्टूडेंट्स ने पत्र लिखकर अपनी समस्या से अवगत कराया था जिसे देखते हुए छात्र हित में निर्णय लेते हुए विश्वविद्यालय ने विलंब शुल्क के साथ उन्हें एक मौका और दिया है।