B.ed काउंसिलिंग स्थगित

Lucknow. सोमवार यानी कि 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली B.ed काउंसिलिंग अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। आपको बता दें कि इस बार राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2020-21 का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय ने किया था। विश्वविद्यालय ने कुछ समय पहले बताया था कि काउंसलिंग 19 तारीख से शुरू होगी और करीबन 5 हफ्ते तक चलेगी। समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि कुछ अपरिहार्य कारणों से आगामी सोमवार से शुरू होने वाली काउंसिलग स्थगित कर दी गई है जल्द ही नई तारीखों का ऐलान होगा। आपको बता दें कि lubeats.com ने पिछले दिनों B.ed काउंसलिंग को लेकर बड़ी खबर की थी, जिसमें बताया था कि अंतिम वर्ष की मार्कशीट ना होने के कारण कई अभ्यर्थी काउंसिलिंग से वंचित हो जाएंगे। विश्वविद्यालय ने खबर को संज्ञान में लेते हुए अभ्यर्थियों का हित को देखते हुए काउंसिलिंग टालने का निर्णय लिया है।