October 19, 2020

एलुमनाई एसोसिएशन ने की प्रिंसिपल नियुक्ति की मांग

Lucknow. राजधानी के सरोजनी नगर स्थित उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने स्कूल में प्रिंसिपल और हेड मास्टर की नियुक्ति की मांग उठाई है। एसोसिएशन का कहना है कि स्कूल का डायमंड जुबली समारोह शुरू हो चुका है लेकिन यहां पर कई महीनों से प्रधानाचार्य और हेड मास्टर के पद रिक्त चल रहे हैं। एसोसिएशन के सचिव अमित जायसवाल का कहना है कि इन दो मुख्य पदों पर कोई नियुक्ति ना होने के कारण विद्यालय के सामान्य कामकाज से लेकर अन्य व्यवस्थाएं भी प्रभावित हो रही हैं जिसमें विद्यालय का डायमंड जुबली समारोह भी है।

सैनिक स्कूल, लखनऊ का प्रवेश द्वार

उन्होंने बताया कि विद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है और इस विद्यालय के कई पूर्व छात्र वर्तमान समय में ससस्त्र सेना के उच्च अधिकारी, लोक सेवक, शिक्षाविद, कॉर्पोरेट अधिकारी, डॉक्टर, वकील, बिजनेस हैं। विद्यालय के ही पूर्व छात्र के नाम पर ही संस्थान को कैप्टन मनोज पांडे यूपी सैनिक स्कूल के नाम से जाना जाता है। डायमंड जुबली वर्ष में प्रवेश कर रहे इस विद्यालय में तत्काल नियुक्तियां की जाएं और इस समारोह को भव्य तरीके से मनाया जाना चाहिए। एसोसिएशन ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारत के राष्ट्रपति को निमंत्रण भेजने की मांग की है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: