कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप होगा तकनीकी संस्थानों का आधुनिकीकरण

LUCKNOW. कोविड-19 जैसी महामारियों को ध्यान में रखते हुए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने दो तकनीकी विश्वविद्यालय और 12 इंजीनियरिंग संस्थानों का आधुनिकरण करने का फैसला किया है। संस्थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट मैं इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन हो सके जिससे वहां पढ़ रहे विद्यार्थी पूर्ण रूप से सुरक्षित रहें। करीब 100 करोड़ की लागत से संस्थानों में होने वाले आधुनिकरण के तहत हॉस्टल फर्नीचर स्मार्ट क्लासरूम और हाईटेक लैब तैयार कराई जाएंगी।
एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय जयंती के उपलक्ष में सरकार द्वारा 200 करोड़ का अनुदान दिया गया था जिसके तहत एकेटीयू लखनऊ के संबद्ध सरकारी तकनीकी संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में निर्माण कार्य कराया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना की सफलता को देखते हुए द्वितीय चरण के तहत 100 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया है। द्वितीय फेज की योजनाओं का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत संस्थानों एवं तकनीकी विश्वविद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की योजना है।

दो तकनीकी विश्वविद्यालय और 12 इंजीनियरिंग संस्थानों का होगा आधुनिकरण
– इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, लखनऊ छात्रावास का निर्माण
– बुन्देलखण्ड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, झांसी 100 छात्र क्षमता के छात्रावास का निर्माण।
– उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, कानपुर ट्यूटोरियल कक्षों का निर्माण।
– फैकल्टी आफ आर्कीटेक्चर, एकेटीयू, लखनऊ संस्थान के उपयोगार्थ फर्नीचर की व्यवस्था, पर्यावरण प्रयोगशाला का उच्चीकरण, पुस्तकालय का विस्तार, फोटोग्राफी लैब का उच्चीकरण, बम्बू मिशन केन्द्र की स्थापना ।
– राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, कन्नौज 100 छात्र क्षमता के छात्रावास का निर्माण।
– राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी छात्रावास निर्माण, कंप्यूटर सेंटर एवं फर्नीचर, फार एक्सीलेंस रिन्यूवेबल एनर्जी।
– राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र छात्रावास निर्माण, स्वास्थ्य रक्षा केंद्र की स्थापना, प्रयोगशाला उपकरण।
– उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, एकेटीयू, लखनऊ अनुपयोगी वातानुकूलन प्रणाली बाय-बैक के साथ बदला जाना।
– राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बांदा मेस संबंधी छात्र सुविधाओं हेतु, संस्थान के उपयोगार्थ फर्नीचर।
– राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, बिजनौर संस्थान के उपयोगार्थ फर्नीचर।
– राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, आजमगढ़ संस्थान के उपयोगार्थ फर्नीचर, आइटी, मैकेनिकल एवं सिविल इंजी हेतु कम्प्यूटर लैब।
– राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, अम्बेडकर नगर छात्रावास निर्माण, संस्थान के उपयोगार्थ फर्नीचर, प्रयोगशाला में सिविल कार्य।
– सेंटर फार एडवांस्ड स्टडीज, एकेटीयू, लखनऊ छात्रावासों से संबंधित फर्नीचर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं।
– मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी, गोरखपुर छात्रावास का निर्माण।
– हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, कानपुर 100 छात्र क्षमता के छात्रावास का निर्माण।
– अंबेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी फार हैण्डीकैप्ड, कानपुर महिला छात्रावास का निर्माण।