चौथे चरण की काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन 23 और 24 अक्टूबर को

LUCKNOW. संयुक्त प्रवेश परीक्षा द्वारा प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी चौथी काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों को अभी तक प्रवेश नहीं मिला है वाह 23 और 24 अक्टूबर को अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को चयन के लिए 10 विकल्प प्राप्त होंगे। रिक्त सीटों का विवरण वेबसाइट http://www.jeecup.nic.in पर 23-10-2020 को उपलब्ध करा दिया जाएगा। चयनित किए गए विकल्पों के आधार पर अभ्यर्थियों को 24 अक्टूबर को घोषित परिणाम में संस्थान की जानकारी हो सकेगी। अभ्यर्थी अपने अभिलेखों का सत्यापन सहायता केंद्रों पर 26 से 28 अक्टूबर के मध्य करा सकते हैं। 26 से 29 अक्टूबर के मध्य शुल्क जमा करके अभ्यर्थी प्रोविजनल ऐडमिशन लेटर भी प्राप्त कर सकते हैं।
चौथे चरण के काउंसलिंग में निम्नलिखित अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं:
1. पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी जिन्हें अभी तक कहीं भी प्रवेश नहीं मिला है।
2. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी परंतु काउंसलिंग में हिस्सा ना लिए हुए अभ्यर्थी भी चौथी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
3. प्रदेश के बाहर के वह अभ्यर्थी जिन्हें अभी तक प्रवेश नहीं मिला है।
चौथी काउंसलिंग में जिन अभ्यर्थियों को सीटों का आवंटन हो जाएगा अगर वह अभ्यर्थी संस्थान में प्रवेश नहीं लेते हैं तो उन्हें काउंसलिंग के सभी चरणों से बाहर कर दिया जाएगा। परिषद की अन्य जानकारियों एवं काउंसलिंग संबंधित सूचनाओं के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट http://www.jeecup.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं।