October 23, 2020

26 को जारी होगी पीजी प्रवेश की मेरिट लिस्ट

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी के लगभग पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम 26 अक्टूबर तक जारी कर दिए जाएंगे। एलयू प्रशासन नवंबर के पहले सप्ताह में परास्नातक में दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने की रणनीति बना चुका है। बता दें कि पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में इस बार करीब 4200 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे।
ये है काउंसलिंग की प्रक्रिया
परास्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए, प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग ले सकते है। अभ्यर्थियों को फार्म भरने के समय दिए गए लॉगिन डिटेल के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी अपना पासवर्ड भूल गया है तो वह प्रवेश पोर्टल पर दिए गए लिंक के माध्यम से अपना पासवर्ड फिर से बना सकता है।
नहीं जमा करना होगा पंजीकरण शुल्क
अभ्यर्थी द्वारा जमा किए जाने वाला ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क अब नहीं लिया जा रहा है। बता दे कि स्टूडेंट्स को पंजीकरण करते समय अभी तक नॉन-रिफंडेबल 200 रुपये का भुगतान करना होता था। जिसको जमा करने का विकल्प अब विवि प्रशान ने हटा दिया है। हालांकि इस शुल्क को जमा न करने को लेकर स्टूडेंट्स ने विरोध किया था। छात्र अल्ताफ ने बताया कि इस शुल्क को लेकर हम कुछ स्टूडेंट्स डीएसबडब्ल्यू प्रो. पूनम टंडन से बता की थी तो उन्होंने हमको आश्वासन दिया था कि नहीं लिया जाएगा। जिसके बाद जब हम कुछ स्टूडेंट्स ने गुरुवार को पंजीकरण किया तो पंजीकरण शुल्क का विकल्प पोर्टल से हटा दिया गया था।

 

Leave a Reply

%d bloggers like this: