October 24, 2020

LU Admission : यूजी में तीसरे चरण की काउंसलिंग शुरू, 29 तक करें आवेदन

LUCKNOW. लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीट लॉक करने का एक और मौका दिया है। स्नातक स्तर पर जिन विद्यार्थियों को किसी कारणवश अब तक कोई सीट अलाउड नहीं हुई है वे तीसरे चरण की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। वहीं जिन विद्यार्थियों को चयनित संस्थानों को अपडेट करना है वह भी 25 अक्टूबर तक अपडेटेड फॉर्म फिल कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी 29 अक्टूबर तक स्नातक प्रवेश के लिए सीट लॉक कर सकते हैं 2 नवंबर तक विद्यार्थियों को चयनित कॉलेज में कंफर्मेशन फीस जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए दो चरण पूरे हो चुके हैं अब तीसरे चरण की काउंसलिंग चल रही है। इस प्रक्रिया में तीन कैटेगरी के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। पहले वह जो किसी कारणवश पहले चरण की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके थे दूसरे वह अभ्यर्थी जिन्हें दूसरे चरण की काउंसलिंग में कोई भी सीट अलाउड नहीं हुई है और तीसरी कैटेगरी में वह विद्यार्थी आएंगे जिन्हें चीट तो अलाउड हो चुकी है लेकिन वह उसे अपग्रेड कराना चाहते हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उन्हें विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और बैंक की डिटेल समेत अन्य जानकारियां दर्ज करानी होगी। वे अभ्यर्थी जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया है लेकिन उन्हें कोई भी सीट नहीं मिली है उन्हें केवल काउंसलिंग के लिए अप्लाई करना होगा और जिन विद्यार्थियों को अपग्रेडेशन कराना है उन्हें सिर्फ हां या ना के विकल्प को चुनना होगा।

2 नवंबर तक चलेगी प्रक्रिया

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि 25 अक्टूबर तक अपग्रेडेशन की प्रक्रिया चलेगी। 26 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉट हो जाएंगे वही 26 अक्टूबर को वे अभ्यर्थी जो पहले से पंजीकृत है उन्हें चॉइस फिल करनी होगी पंजीकृत विद्यार्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। नए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग शुल्क के तौर पर ₹200 और चॉइस फिलिंग के लिए ₹1000 का शुल्क देना होगा। रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 27 से 29 नवंबर तक चलेगी। पहले से रजिस्ट्रेशन कराए हुए अभ्यर्थियों को सीट एलॉटमेंट 30 अक्टूबर तक कर दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थी 2 नवंबर तक चुने हुए कॉलेज में जाकर फीस आदि की प्रक्रिया पूरी करके अपना एडमिशन करा सकते हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: