स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ सफल होगा मिशन शक्ति कार्यक्रम

LUCKNOW. महिलाओं का स्वास्थ्य एवं मानसिक शांति किसी भी परिवार की उन्नति का मूलाधार होता है क्योंकि महिलाएं हर परिवार की वह मजबूत कड़ी है जिससे पूरा परिवार जुड़ा रहता है। महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर शशि भूषण बालिका महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आयोजित वेबीनार में यह बातें कही गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी(आयुष), बहराइच डॉ देवेश कुमार श्रीवास्तव ने महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य संवर्धन, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाओं को पूरी सुविधा एवं सम्मान दिया जा रहा है ऐसी धनात्मक सोच के साथ महिलाएं आगे बढ़ते हुए समाज की बेहतरी के लिए अपना योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद की चिकित्सीय पद्धति में महिलाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तार से चर्चा की। बताया कि यह एक संपूर्ण चिकित्सा पद्धति है जिसमें तन एवं मन को स्वस्थ रखने के बहुत सारे उपाय बताए गए हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान आयुर्वेद की बढ़ी हुई उपयोगिता के विषय पर बोलते हुए डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में आयुर्वेद में जिन उपायों पर चर्चा की गई है वह आज के दौर में ना सिर्फ कारगर हैं बल्कि मानव स्वास्थ्य के अनुरूप भी हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मधु चौहान ने मुख्य अतिथि से प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण उपायों पर जानकारी हासिल की। इस दौरान डॉ मधुलिका श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजना श्रीवास्तव, रागिनी श्रीवास्तव समेत अन्य शिक्षक एवं छात्राएं मौजूद थीं।