LU : पीजी प्रवेश में डाक्यूमेंट अपलोड करने की तिथि बढ़ी

LUCKNOW. लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट अपलोडिंग की डेट बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई है। आपको बता दें कि पीजी प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट अपलोडिंग की डेट 26 अक्टूबर थी जबकि विश्वविद्यालय में ही कई स्नातक कार्यक्रमों के अंतिम परिणाम घोषित नहीं किए गए थे।ऐसे में पीजी में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी परेशान होकर विश्वविद्यालय प्रशासन से रिजल्ट जल्दी निकलवाने या फिर आवेदन की तिथि बढ़ाने की गुहार लगा रहे थे। अभ्यर्थियों की बात को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट अपलोडिंग की तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि डॉक्यूमेंट अपलोडिंग की प्रक्रिया के बाद जल्द ही मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी।