एकेटीयू: 21 नवंबर तक भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म

Lu Beats : Lucknow
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर के नियमित व कैरीओवर छात्रों के लिए परीक्षा फार्म भरने का कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया है। परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि बीटेक समेत सभी पाठ्यक्रमों के छात्र 21 नवम्बर तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं।
यह नहीं भर पाएंगे परीक्षा फॉर्म : परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिन छात्रों ने अपनी उपस्थित ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम पर अपलोड नहीं की है। वह परीक्षा फार्म नहीं भर पाएंगे। प्रशासन
के मुताबिक परीक्षा फार्म एकेटीयू एएमएस सिस्टम से लिंक है। ऐसे में जिन छात्रों की उपस्थित कम होगी। वह परीक्षा फार्म नहीं भर पाएंगे।