नगर निगम डिग्री कॉलेज में आवेदन 31 अक्टूबर तक

Lu Beats : Lucknow
नगर निगम द्वारा संचालित अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज में बुधवार को प्रवेश समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीए प्रथम वर्ष में बची हुई सीटों के सापेक्ष व बी.कॉम प्रथम वर्ष में सिर्फ ईडब्लूएस की सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। वर्तमान सामाजिक परिदृश्य ( कोविड -19 ) को ध्यान में रखते हुए प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन लेने का फैसला लिया गया। प्रिंसिपल डॉ. सुभाष चंद्र पांडे ने बताया कि बीए में हिन्दी , अंग्रेजी , ऊर्दू , अर्थशास्त्र , शिक्षा शास्त्र , इतिहास / प्राचीन भारतीय इतिहास / अरब कल्चर , राजनीति विज्ञान आदि 09 विषयों में शिक्षण की व्यवस्था है । प्रवेश इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण प्राप्तांक की वरीयता सूची के आधार पर किये जायेंगे ।