एलयू में एनसीसी नेवल यूनिट के लिए चयन 3 को

Lu Beats : Lucknow
लखनऊ विश्वविद्यालय के एनसीसी नेवल बटालियन के लिए चयन 3 नवंबर को किया जाएगा। इसका कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले छात्रों को मौका मिलेगा। छात्रों को सुबह 6 बजे 3 यूपी नेवल यूनिट में रिपोर्ट करना होगा।