November 24, 2020

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों ने मंच पर दिखाएं नारी शक्ति, छात्राओं को बताएं उनके हक


Lu beats : Lucknow

लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी सामारोह के अवसर पर आज दिनाँक 23-11-2020 को लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।
छात्रों ने इस कार्यक्रम में महिलाओं के जीवन में होने वाली कठिनाइयां और उनकी संभावनाओं के प्रति एक अद्भुत प्रस्तुति दी । बच्चों व महिलाओं को उनके हक के प्रति जागरुक करने के लिए इस नाटक का मंचन किया गया। इन्ही मुद्दों को लेकर इस नुक्कड़ नाटक का नाम भी ” *हक़ है मेरा* ” रखा गया।


इस नुक्कड़ नाटक में अजय, अंशुमाली, अंशुल भारतीय , प्रशांत, शिवांश राज पांडे, सदफ तसनीम विशाल को मिलाकर कुल 19 छात्र और छात्रा शामिल थे। अदम्य नाम की छात्रों की टोली ने कार्यक्रम की प्रस्तुत बहुत ही उम्दा तरीक़े से दी इसी के साथ ही ये छात्र मिशन शक्ति का भी हिस्सा है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: