December 5, 2020

लविवि में समरसता दिवस पर हुए विविध आयोजन

Lucknow. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर इकाई द्वारा शनिवार को समरसता दिवस की पूर्व संध्या पर गोष्ठी एवं पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिस के मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राकेश द्विवेदी उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में लोक भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के पूर्व डीन एकेडमिक्स कुलपति के शैक्षणिक सलाहकार एवं अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए पी तिवारी जी उपस्थित रहे।

लखनऊ विश्वविद्यालय विधि संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर वरुण जी ने अपने स्वागत भाषण में संविधान की महत्वता को समझाया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना काल से ही समाज में जागरूकता एवं फैली कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास किया है विद्यार्थी परिषद अपने तीन राष्ट्रीय कार्यक्रम में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया की महापुरुषों की जयंती या पुण्य तिथि क्यों मनाई जाती है उन्होंने समझाया कि यह महापुरुषों से प्रेरणा लेने का कारक होता है प्रोफेसर राय ने बताया की ज्ञान शील और एकता का यदि समाज में उदाहरण देखना है तो बाबा साहब से बेहतर उदाहरण और कोई नहीं हो सकता।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर ए पी तिवारी ने बाबा साहब द्वारा बताए गए विभिन्न आयामों जैसे कृषि, युद्ध, अर्थव्यवस्था, समरसता एवं समाज शास्त्र जैसे विषयों पर बाबा साहब के दर्शन को बताया । उन्होंने बताया कि कैसे जीएसटी के अंतर्गत केंद्र और राज्य के बीच में वित्तीय वितरण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि केंद्र को कमजोर कर के राज्य को वित्तीय स्वायत्तता नहीं दी जा सकती। प्रोफेसर तिवारी ने यह भी बताया कि भारत एक अविनाशी तत्व है,भारत एक आत्मा है। उन्होंने बताया कि बाबा साहब के समरसता के संदेश को प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
कार्यक्रम मे रक्तदान महादान विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के अंत में महानगर अध्यक्ष डॉ मंजुला उपाध्याय ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों विद्यार्थियों शिक्षकों को आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मुख्य तौर पर इस प्रतियोगिता की संयोजक डॉ विभावरी सिंह, प्रांत कोषाध्यक्ष डॉ शिवकुमार जी, डॉ संजय बाजपाई जी, डॉ दीपा द्विवेदी जी, डॉ संजय जी, डॉ प्रवीण सिंह जी , महानगर मंत्री अभिमन्यु प्रताप सिंह, कामायनी, सृष्टि सिंह आदि शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद मौजूद रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: