बीएड में दाखिले के लिए 24 दिंसबर को होगी अंतिम काउंसलिंग

– पूल काउंसलिंग की प्रकिया खत्म, 9341 अभ्यर्थियों को मिला कॉलेज में दाखिला
Lucknow: बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए राजधानी में चल रही पूल काउंसलिंग की प्रक्रिया बीते सोमवार को पूरी हो गई। काउंसलिंग की प्रकिया 5 दिनों तक चली। इसके साथ ही 9341 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किए गए। वहीं करीब 1,40,000 सीटें अभी खाली हैं। इन खाली सीटों पर अब कॉलेजों के द्वारा सीधे स्तर से दाखिले लिए जाएंगे।
आपको बता दें कि संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड-2020-22 की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि सीधे दाखिले की प्रक्रिया अब 24 दिसंबर से शुरू होगी।

कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग का यह अंतिम चरण होगा। बता दें कि महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश केवल बीएड काउंसलिंग पोर्टल के द्वारा ही किया जायेगा। इसबार काउंसलिंग में केवल वैध स्टेट-रैंक धारक अभ्यर्थी ही सम्मिलित हो सकते हैं। इस काउंसलिंग में केवल वहीं अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने मुख्य काउन्सलिंग में भाग नहीं लिया है अथवा मुख्य काउंसलिंग अथवा पूल काउंसलिंग में भाग लिया था, किन्तु उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हो सकी थी। अभ्यर्थी को मात्र 750 रुपये का नॉन रिफंडेबल केवल ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से) का काउंसलिंग शुल्क जमा करना होगा। महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अभ्यर्थी के विवरण को सत्यापित करेगा और नियमों के अनुसार अभ्यर्थी को सीधे प्रवेश देगा। शुल्क महाविद्यालय स्तर पर जमा किया जाएगा।