December 22, 2020

LU : पीजी में दाखिले की जारी की दूसरी सूची, छात्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं शुल्क

Lucknow: लखनऊ विश्वविद्यालय ने सोमवार को दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी की है। विश्वविद्यालय ने करीब पीजी के 40 पाठ्यक्रमों की अपग्रेडेशन और दूसरी आवंटन सूची जारी की है। बता दें कि आवंटन के नतीजे छात्र लॉगिन के माध्यम से देख सकेंगे। वहीं विश्वविद्यालय के अनलॉक पोर्टल के माध्यम से सीटों पर आवंटित किए गए छात्र शुल्क जमा कर सकते है।
वहीं सीटों के आवंटन पर विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह आवंटन मेरिट, अभ्यर्थियों के विकल्प और सीट की उपलब्धता के आधार पर किए गए हैं।

इसके साथ ही जानकारों का मानना है कि विश्वविद्यालय के कई परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की स्थिति अच्छी नहीं है। बड़ी संख्या में सीटें खाली पड़ी है। एम ए अर्थशास्त्र, हिंदी, भूगोल, शिक्षा शास्त्र, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, वेस्टर्न हिस्ट्री, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र समेत कई पाठ्यक्रमों की सूची जारी की गई है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन काफी परेशान है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: