December 22, 2020

1922 में विश्वविद्यालय से प्रकाशित होता था ‘ द लखनऊ यूनिवर्सिटी जर्नल ’

LUCKNOW. लखनऊ विश्वविद्यालय से अंग्रेजों के समय में विश्वविद्यालय का जर्नल प्रकाशित होता था । जर्नल का प्रकाशन ‘ द लखनऊ यूनिवर्सिटी जर्नल ’ के नाम से किया जाता था। इसकी शुरुआत सितंबर 1922 से विश्वविद्यालय में हुई थी।

लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेशर यशवीर त्यागी ने ‘ द लखनऊ यूनिवर्सिटी जर्नल ’ की कॉपी अपने सोशल मीडिया अकांउट पर पोस्ट की थी। इसके साथ ही प्रो. त्यागी ने बताया था कि अपने विभाग का इतिहास खंगालते हुए उन्हें द लखनऊ यूनिवर्सिटी जर्नल से जुड़ी कई रोचक जानकारियां मिली थी।

प्रो. ने जर्नल के बारे में बताते हुए कहा कि यह जर्नल क्वार्टरली प्रकाशित हुआ करता था। जर्नल का प्रकाशन अंग्रेजी के साथ हिंदी और उर्दू में भी होता था। अंग्रेजी विभाग के तत्कालीन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सीजे ब्राउन को संपादकीय जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, अर्थशास्त्र विभाग के रीडर डॉ. भुजंग भूषण मुखर्जी को बिजनेस मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। खास बात यह है कि इस पहले जर्नल में अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. राधा कमल मुखर्जी, बीबी मुखर्जी और लेक्चरर एच एल डे ने शुरुआती आर्टिकल दिए।

1922 में प्रकाशित जर्नल की प्रति
1922 में प्रकाशित जर्नल की प्रति

प्रो. त्यागी ने बताया कि उस दौर में लखनऊ विश्वविद्यालय उन चुनिंदा विश्वविद्यालयों में से था जिनके पास अपना खुद का जर्नल हुआ करता था। साथ ही उन्होंने कहा यह कब तक छपा इसकी जानकारी नहीं है लेकिन जितने अंक वर्तमान में पढ़ने को मिले उनका स्तर काफी ऊंचा था।

Leave a Reply

%d bloggers like this: