January 7, 2021

LU : 15 जनवरी से होंगी बैंक पेपर परीक्षाएं

Report by Adarsh Singh
LUCKNOW: लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम विषयों की परीक्षा तिथि निर्धारित कर दी गई है। आपको बता दें कि बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा 15, 16 और 18 जनवरी 2021 को होगी। वहीं बी.कॉम तृतीय वर्ष की परीक्षा 15 और 16 जनवरी को दूसरी पाली में दोपहर बाद तीन बजे के बीच होगी। इसके साथ ही बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा 15, 16, 18 और 19 जनवरी 2021 को होगी। बी टेक की पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होगीं जबकि सातवें सेमेस्टर की परीक्षा 23 से 31 जनवरी 2021 के बीच होगी।
आपको बता दें कि बैक पेपर की परीक्षाओं की तिथि भी जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 15 जनवरी से शुरु होगीं। स्नातक पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों में दाखिला ले चुके स्टूडेंट्स लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षा पोर्टल पर अपने विषय से संबंधित परीक्षा का कार्यक्रम चेक कर सकते हैं। बी.कॉम, बीए और बीएससी तृतीय वर्ष की बैक पेपर परीक्षाएं 15 जनवरी 2021 से शुरू होंगी। वहीं परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित नोटिस और डिटेल्स डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। सभी स्टूडेंट्स जो इन परीक्षाओं से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई किया है वे अपनी परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक़ फिलहाल इन परीक्षाओं के लिए तीन परीक्षा केन्द्र बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय, श्री जयनारायण पीजी कॉलेज और कालीचरण पीजी कॉलेज शामिल हैं। इनकी सूची भी जल्द जारी की जाएगी।
बैक पेपर का समय
बैक पेपर की परीक्षाएं होंगी एक घंटे की परीक्षाओं के समय के बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि बैक पेपर की परीक्षाएं एक घंटे की होंगी. बैक पेपर की परीक्षाओं के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार होंगे. बता दें बीते दिनों एमसीक्यू को लेकर छात्रों ने काफी विरोध किया था. परीक्षाएं दोनों पालियों में आयोजित की जायेंगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: