January 13, 2021

CBSE : बोर्ड ने निर्धारित की परीक्षाओं की तारीख

Report by Gausiya Bano

छात्र ऑफलाइन परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं
LUCKNOW: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई ने वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। जिसके बाद से छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देना शुरु कर दिया है। बोर्ड ने 4 मई से परीक्षाएं कराने की बात की है। कक्षा 10 और 12 के छात्र ऑफलाइन परीक्षा के लिए तैयार है। वहीं कक्षा 9 और 11 के छात्रों ने ट्विटर के माध्यम से अपनी समस्याएं जाहिर करते हुए बताया कि पूरे साल ऑनलाइन पढ़ाई होने की वजह से वह ऑफलाइन परीक्षा देने में असमर्थ है। छात्राओं का कहना है कि लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से वह पूरा सेलेबस नहीं पढ़ पाएं इसलिए वह अपने सेलेबस में कमी भी चाहते है। बता दे कि कक्षा 9 और 11 के छात्र प्रमुख रूप से बढ़ते COVID-19 मामलों का हवाला देते हुए ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही छात्राओं और परिजनों का कहना है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प दिए जायें जिससे छात्र अपने सुविधा अनुसार परीक्षा का विलक्प चुन सकें।

प्रतीकात्मक चित्र (साभार गूगल)

आपको बता दे कि कई राज्यों ने कक्षा 9 और 11 के परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है। जैसे कि गोवा में 24 अप्रैल से परीक्षाएं शुरु होगी, वहीं बिहार में कक्षा 9 की परिक्षाएं 4 मार्च से और कक्षा 11 की परीक्षाएं 10 मई से प्रारंभ होंगी। इसके साथ ही झारखंड और यूपी में अप्रैल में परीक्षाएं करवाई जाऐंगी। वहीं पश्चिम बंगाल ने कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों को बिना परीक्षाओं के प्रोमोट करने का फैसला किया है और साथ ही कक्षा 10 और 12 के सेलेबस को 30 प्रतिशत कम करने की बात कही है।

एक तरफ जहां विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा की तिथियों को लेकर चिंता में हैं, वहीं केन्द्र सरकार ने सरकारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि सरकार विद्यार्थियों के हिज को प्राथमिकता पर रखते हुए ही निर्णय लेगी। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण सत्र एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में जो देरी हुई है, उसको देखते हुए सरकार जल्द ही निर्णय लेगी। पिछले दिनों केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा इस मुद्दे पर संवाद सत्र के बाद से बोर्ड परीक्षा की तिथियों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: