January 21, 2021

एकेटीयू : एमटेक के छात्रों के लिए प्लेसमेंट का मौका, 21 तक करें आवेदन

एचसीएल टेक्नोलॉजीज की ओर से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन, 100 पद निकाले गए

Lubeats : Lucknow

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के एमटेक के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का मौका दिया है। देश की जानी मानी कंपनी एचसीएल  टेक्नोलॉजीज की ओर से 100 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मंगलवार को सूचना जारी की गई। विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक आगामी 21 जनवरी तक छात्रों के पंजीकरण होने हैं। विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी की ओर से एमटेक (कंप्यूटर साइंस, आईटी और सर्किट ब्रांच, साइबर सिक्योरिटी) के छात्रों को यह मौका दिया गया है।

एनटीआर ने 54 छात्रों की सूची जारी की
न्यू टेक्नोलॉजी रिसर्च कॉरपोरेशन की ओर से एमसीए के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया चल रही है। कंपनी की ओर से पहले चरण में करीब 54 छात्रों को चुना गया है। चयनित छात्रों को 20, 21 और 22 जनवरी को कंपनी के गुड़गांव स्थित कार्यालय में संपर्क करना होगा। यहां उनका साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: