एलयू : बीटेक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 से

Lu beats : Lucknow
लखनऊ विश्वविद्यालय ने मंगलवार को बीटेक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 29 जनवरी से शुरू होगी। 1 घंटे का पेपर होगा। परीक्षा सुबह की पाली में 10 से 11 के बीच आयोजित की जाएगी। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत 8 फरवरी तक परीक्षा कराई जाएगी।
वहीं, इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज की एमबीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 जनवरी से शुरू होकर 10 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षाएं विश्वविद्यालय के आइएमएस परिसर में होंगी। इसका समय सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगा। इसमें एमबीए तीसरे सेमेस्टर की फाइनेंस एंड कंट्रोल, एमबीए ह्यूमन रिसोर्स एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन और एमबीए मार्केटिंग विषय शामिल हैं।
एलएलबी इंटीग्रेटेड के नौवें सेमेस्टर की परीक्षा 29 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी। परीक्षा की समय सीमा डेढ़ घंटे निर्धारित की गई है। एलएलबी इंटीग्रेटेड के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 28 जनवरी से शुरू होगी। इसके साथ ही एलएलबी के अन्य पाठयक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया गया है।