March 17, 2021

नाटक के माध्यम से दी शहीदों को श्रद्धांजलि

करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज, लखनऊ,  में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार चौरी -चौरा  कांड के सौ वर्ष पूरे होने  के उपलक्ष्य पर छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । इस प्रस्तुति ने पुनः आज उस ऐतिहासिक घटना की याद तरो-ताजा कर दी, जिसने भारतीय इतिहास की धारा ही परिवर्तित कर दी थी ।  इसी क्रम में  कॉलेज के छात्राओं  द्वारा  चौरी -चौरा विषय पर भाषण और स्वरचित कविताओं की भी प्रस्तुति की गई । सभी शिक्षिकाओं और छात्राओं ने इस कार्यक्रम में  बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज की प्राचार्या  श्रीमती सीमा आकिल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।प्राचार्या सीमा आकिल के संबोधन और धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस  कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन  हुआ।इस कार्यक्रम की सफलता में  एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ शाहीन फातिमा खान, डॉ आयशा अनवर वारसी, डॉ सायमा रफत और चौरा चौरी  कांड आयोजन समिति की सदस्या डॉ हाजरा मसूद, डॉ नुजहत फातिमा, डॉ वीणा उपाध्याय, डॉ रीतू  तिवारी और डॉ राधा ओझा का भी पूर्ण सहयोग रहा ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: