April 12, 2021

सेंट जोसेफ स्कूल समेत कई स्कूलों ने टाली प्रैक्टिकल परीक्षाएं

लखनऊ : राजधानी में बढ़ते कोराना संक्रमण का असर विद्यार्थियों की पढ़ाई के बाद अब परीक्षाओं पर भी पड़ने लगा है. सेंट जोसेफ कॉलेज प्रशासन ने बोर्ड की प्रस्तावित प्रैक्टिकल परीक्षाओं को टाल दिया है. यह परीक्षाएं सोमवार से प्रस्तावित थी. स्कूल प्रशासन की ओर से रविवार को देर रात यह आदेश जारी किए गए हैं. अच्छी बात यह है कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, नई दिल्ली ने भी स्कूल के इस फैसले पर अपनी सहमति जताई है.

मौजूदा हालातों में यह राजधानी का पहला स्कूल है जिसमें सरकार की अनुमति होने के बावजूद बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया है. ऐसे में यह राजधानी के दूसरे निजी स्कूलों के लिए भी एक बड़ा संदेश है.

राजधानी में लगातार बढ़ रहे मामले
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. लखनऊ शहर में कोविड-19 की केसेस की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. रविवार को भी 4000 से ज्यादा मामले सामने आए. स्कूल प्रशासन का दावा है कि लगातार बढ़ रहे इन मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

सरकार ने दी है छूट
प्रदेश सरकार की ओर से स्कूलों को फिलहाल बंद रखा गया है. शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 30 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे. लेकिन, सोमवार से शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल में बुलाने की छूट दी गई है. साथ ही, बोर्ड के प्रैक्टिकल के लिए भी छात्रों को बुलाने की अनुमति दी गई है. इन हालातों में सेंट जोसेफ कॉलेज प्रशासन की ओर से उठाया गया कदम छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक बड़ी राहत है. स्कूल के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल का कहना है कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, नई दिल्ली के द्वारा विद्यालय के निर्णय को सर्वोपरि मानते हुए स्वीकार किया गया है. इन हालातों में आगे स्थितियां बेहतर होने पर यह प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराई जा सकेंगी. उन्होंने बताया कि अग्रिम आदेशों तक कक्षा 12 के बोर्ड प्रैक्टिकल को काउंसिल की स्वीकृति के बाद कैंसिल किया.

अन्य स्कूल भी दे सकते हैं राहत
यह फैसला राजधानी के एक निजी स्कूल प्रबंधन की ओर से लिया गया है. शहर के दूसरे स्कूल प्रबंधन ओं के लिए यह एक बड़ी नसीहत भी है. जानकारों की माने तो, सीबीएसई से लेकर सीआईएससी ने भी इस बार प्रैक्टिकल परीक्षाओं में काफी राहत दी है. ऐसे में अन्य स्कूल प्रशासन भी इस तरह का फैसला लेकर अपने बच्चों को राहत दे सकते हैं. किएटिव कान्वेंट काॅलेज और सेंट टेरेसा ने भी प्रस्तावित बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं का टालने की घोषणा की है। किएटिव कांवेंट के प्रबंधक योगेश सचान ने बताया कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। नई तारीखे के बारे में जल्द ही सूचित किया जाएगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: