योगी जी यूपी बोर्ड परीक्षा रद्द कीजिये नहीं तो चुनाव में वोट भूल जाइए…

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश (फोटो साभार: गूगल)
लखनऊः CBSE और CISCE ने अपनी दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. ऐसे में अब यूपी बोर्ड परीक्षाएं भी कैंसिल किए जाने की मांग उठ रही है. इसको लेकर छात्रों की ओर से अलग अलग तरीके से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से गुहार लगा रहे हैं. कोई कोरोना संक्रमण की दुहाई देकर परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहा है तो कोई अगले चुनाव के नतीजों को लेकर दबाव बनाने की कोशिश में है. #cancelupboardexams2021 जैसे कई हैशटैग इस समय वाइरल हो रहे हैं.

ऐसे कर रहे हैं परीक्षा टालने की मांग
– “आपको 2022 में कोई भी मुख्यमंत्री नहीं बनायेगा और न ही आपको कोई वोट देगा और 2022 में हमारे नये मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी होगे अगर आपको 2022 में दोबारा मुख्यमंत्री बनना है तो यूपी बोर्ड परीक्षा रद्द कीजिय,” मोनू पाल
– We are also afraid of Covid and only cbse students are not threatened by it we too are students of the same age group and thus we demand cancellation of up board exams : Abhinav
– Shri yogi adityanath jii……Aap hamaray class 10th UP board ki pariksha cancel kardijiyay covid 19 kay is mahaul may sub bht pareshan so pls sir cancel kardijiyay….

सीबीएसई और आईएससी ने दी है छूट
सीबीएसई के देश भर में 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वालों की संख्या करीब 12 से 13 लाख है. बावजूद, बोर्ड ने अपने छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए परीक्षाएं टालने का फैसला कर लिया है. काउंसिल ने भी छूट दे दी है. लेकिन, उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी सिर्फ परीक्षाओं को टाला है. परीक्षा होगी या नहीं यह मई के पहले सप्ताह में तय किया जाएगा.
उधर, मौजूदा हालातों को देखते हुए कम से कम हाईस्कूल की परीक्षाएं रद्द किए जाने पर जोर दिया जा रहा है.