CBSE: 10 वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव, लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हुए कम

लखनऊः सीबीएसई ने 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिया है. इसे, शैक्षिक सत्र 2021-22 से लागू किया जाएगा. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पूछे जाने वाले लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या कम कर दी गई है. यह 10 प्रतिशत तक कम किए गए हैं. अभी तक 10वीं के पेपर में लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रयन 70 फीसदी पूछे जाते थे. उसे घटाकर 60 फीसदी कर दिया गया है. इसी तरह, 12वीं में 60 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया गया है. क्षमता आधारित सवालों को शामिल किया गया है.
यह है नया परीक्षा पैटर्न
9वीं और 10वीं में
– क्षमता बेस्ड प्रश्न 30 फीसदी रहेगा (इसमें मल्टीपल च्वाइस, केस स्टडी, इंटीग्रेटेड आदि प्रकार के प्रश्न रहेगा)
– 20 अंक का वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेगा
– लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 60 फीसदी से घटा कर अब 50 फीसदी पूछे जायेंगे
11वीं और 12वीं में
– क्षमता बेस्ड 20 फीसदी प्रश्न रहेगा (इसमें केस स्टडी, मल्टीपल च्वाइस, इंटीग्रेटेड प्रकार के प्रश्न रहेगा)
– 20 अंक का वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे
– लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न अब 70 फीसदी से घटा कर 60 फीसदी कर दिया गया है.