CBSE : 20 जून को जारी होंगे 10 वीं के नतीजे, यह होगा मूल्यांकन का फार्मूला

लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को दसवीं के छात्र छात्राओं के मूल्यांकन का फार्मूला जारी कर दिया गया है. सभी स्कूलों को अपने स्तर पर समिति बनाकर मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए हैं. यह समिति बच्चे की स्कूल स्तर पर सालभर हुई परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर अंक देगी. आगामी 20 जून को नतीजे जारी किए जाएंगे.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई ने इस बार दसवीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया था. इस कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की इस बार कोई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी. जिसके बाद, अब बोर्ड की तरफ से अंक देने का एक फार्मूला तैयार किया गया है. शनिवार को देर शाम इसे जारी किया गया
यह है फार्मूला
– विद्यालय के स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा. इसमें प्रिंसिपल के साथ-साथ शिक्षक शामिल होंगे. 5 शिक्षक स्कूल के और 2 शिक्षक किसी अन्य सीबीएसई स्कूल से आएंगे.
– प्रश्न पत्र 100 अंकों का होता था. जिसमें, 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन पर आधारित थे. यह अंक ज्यादातर स्कूल के स्तर पर बोर्ड को भेजे जा चुके हैं. बाकी बचे 80 अंक
– यह है अंक विभाजन : 80 में 40 अंक स्कूल स्तर पर हुई प्री बोर्ड परीक्षा के नतीजों के आधार पर दिए जाएंगे. 30 अंक अर्धवार्षिक परीक्षाएं और मिड टर्म परीक्षाओं में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे. बाकी बचे 10 अंक यूनिट टेस्ट के नतीजों पर आधारित होंगे
यह है समय सीमा
बोर्ड की ओर से स्कूल स्तर की समिति बनाने से लेकर नतीजे जारी करने तक की समय सीमा निर्धारित कर दी गई है.
– 5 मई तक स्कूल स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा
– 20 मई से छात्रों के अंक बोर्ड को भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी.
– 25 मई तक सभी स्कूलों को अंक भेजने होंगे
– 11 जून तक स्कूलों को बोर्ड को आंतरिक मूल्यांकन के 20 अंकों पर आधारित नतीजे भेजने होंगे.
– 20 जून को बोर्ड के स्तर पर नतीजे जारी किए जाएंगे.