GD Goenka public School में गर्मी की छुट्टी शुरू, जानिए कब शुरू होगी पढ़ाई

जीडी गोयनका स्कूल ने गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी हैं. मई में अब स्कूल बंद रहेगा. जून में स्थितियों की समीक्षा की जाएगी. उसके बाद ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत होगी.

लखनऊ: राजधानी के जीडी गोयनका स्कूल ने शनिवार को गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी हैं. मई में अब स्कूल बंद रहेगा. स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कोरोना संक्रमण के चलते मई में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का फैसला लिया गया है. जून में स्थितियों की समीक्षा की जाएगी. उसके बाद ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत होगी. इस के इस फैसले ने अभिभावकों और छात्रों से लेकर शिक्षकों तक को राहत दी है. उधर, अन्य स्कूलों के अभिभावकों की ओर से भी इस तरह की घोषणा किए जाने की मांग उठाई गई है.

शासन ने 15 मई तक स्कूल किए हैं बंद
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 15 मई तक स्कूल बंद किए जाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. शासन ने ऑनलाइन कक्षाओं को भी बंद रखने के लिए कहा है.
यह निर्देश जारी किए गए हैं
– वर्तमान में कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए छात्र एवं छात्राओं , शिक्षकों एवं पठन – पाठन से जुड़े अन्य कर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए हुए प्रदेश के समस्त माध्यमिक विद्यालयों को दिनांक 15 मई , 2021 तक बन्द करने का निर्णय लिया गया है.
– इस अवधि में ऑनलाइन पठन – पाठन संबंधी पूर्व आदशों को भी स्थगित किया जाता है.
– 15 मई तक माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बन्द किये जाने के दृष्टिगत इस अवधि तक शिक्षक / छात्र / छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं रहेंगे.
– इस अवधि माध्यमिक शिक्षकों व अन्य कर्मियों को विभागीय कार्य घर से करने ( work From Home ) की अनुमति प्रदान की जाती है.