लविवि: कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी

LUCKNOW. लखनऊ विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी की गम्भीरता के कारण अभ्यर्थियों को हो रही दिक़्क़तों का संज्ञान लेकर विश्वविद्यालय ने निम्न प्रकार से विभिन्न पाठ्यक्रमों के आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है.
पीएचडी ( रेगुलर एवं पार्ट टाइम) पाठ्यक्रमों (सत्र 2020- 21) के आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि को 3 मई 2021 से बढ़ाकर 15 मई 2021 कर दिया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 21-22 के विभिन्न पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि निम्नानुसार बढ़ा दी है –
1.स्नातक पाठ्यक्रमों (UG)एवं बी० एल० एड० (B.El.Ed.) पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि को 3 मई 2021 से बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दिया है।
2. परास्नातक (PG)पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को 3 मई 2021 से बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दिया है।
3. स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (BBA एवं BCA) एवं परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों ( MBA एवं MTTM) आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 3 मई 2021 से 31 मई 2021 कर दिया है।
4. बी पी एड ( B.P.Ed), एम पी एड (M.P.Ed.) एवं एम एड ( M. Ed.) पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि को 15 मई 2021 से बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दिया है।
कोविड महामारी के चलते कई अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नही कर पाए थे। वहीं कई अभ्यर्थी ऐसे भी है जो सरकारी कार्यालयों के बंद होने के चलते आय, जाति एवं ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र नहीं बनवा पाए हैं। आवेदन तिथि बढ़ने से अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।
अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन के लिए http://www.lkouniv.ac.in पर लागइन करके एडमीशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स के लिए मांगे गए आवेदन
लखनऊ विश्वविद्यालय की केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत दिनांक 03.05.2021 से विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा प्रोफिशिएंसी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है।
आनलाइन आवेदन फार्म का शुल्क सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग , EWS के लिए Rs 1000/- एवं अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए Rs 500/- है।
आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जून 2021 है।
आवेदक आनलाइन आवेदन करने एवं सम्बन्धित विस्तृत विवरण के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission page पर जाएं ।