May 5, 2021

विद्यालय को कोविड सेंटर में बदलने की पेशकश

LUCKNOW:  कोविड-19 के खिलाफ इस जंग लड़ रहे लखनऊवासियों को मदद देने के लिए एक निजी स्कूल ने अनूठी पहल की है. सेंट जोजफ स्कूल प्रशासन ने स्कूल की सीतापुर रोड शाखा को कोविड अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव दिया है. यह प्रस्ताव रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भेजा गया है. इसके अलावा, स्कूल की इस शाखा को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा है.

60 बेड का बन सकता है अस्पताल

सेंट जोजफ स्कूल के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि स्कूल की सीतापुर रोड शाखा में करीब 60 कमरे हैं. एक क्लासरूप में चार बेड आसानी से लगाए जा सकते हैं. डीआरडीओ के सहयोग से अवध शिल्प ग्राम में अस्पताल बन रह है. यहां हमारे पर पानी से लेकर सभी दूसरी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर बना हुआ है. बस, मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करानी है. उन्होंने अपने प्रस्ताव में एल2 या एल 3 स्तर का कम से कम 60 बेड का अस्पताल बनाए जाने की पेशकश की है. इसी तरह से विद्यालय परिसर में उपलब्ध संसाधनों और इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर यहां वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस परिसर में 40 हजार स्कॉवयर फीट का खाली एरिया है. इसलिए, संक्रमण फैलने का खतरा भी काफी कम हो जाता है.

महामारी पीड़ितों की सहायता के लिए दी एम्बुलेंस

इससे पहले स्कूल प्रशासन की ओर से महामारी पीड़ितों की मदद के लिए एम्बुलेंस भी दी जा चुकी है. सेंट जोजफ विद्यालय समूह की संस्थापिका पुष्पलता अग्रवाल ने अपने एक संदेश में कहा कि वे संकट की इस घड़ी में असहाय पीड़ित लोगों की हरसंभव सहायता करने के लिए संकल्परत हैं.जब पूरा विश्व कोराना महामारी का सामना कर रहा है ऐसे में यह सब का नैतिकि दायित्व है कि हम व्यथ्तिगत स्तर पर समाज के लिए कुछ न कुछ योगदान कर सकें। इसी दिशा में विद्यालय परिवार ने सहयोग की यह छोटी सी पहल की है।

श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल, संस्थापिका

Leave a Reply

%d bloggers like this: