CBSE में 11 वीं में शुरू हो गए दाखिले, यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा पर भी नहीं कर पाया फैसला

लखनऊ : सीबीएसई स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बोर्ड ने इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए दसवीं में बच्चों की बोर्ड परीक्षा ना कराने का फैसला लिया. स्कूल स्थल पर हुई विभिन्न परीक्षाओं के आधार पर बच्चों को अंक दिए जाएंगे. सीआईएससीई ने भी आईसीएसई (10 वीं) की परीक्षाएं रद्द करते हुए कुछ इसी तरह का फार्मूला निकाला है.
इस सब के बावजूद अभी तक यूपी बोर्ड के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. वह परीक्षाओं को लेकर अभी तक कुछ तय नहीं कर पाए हैं. शिक्षा विभाग और शासन के स्तर पर हो रही देरी के चलते छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं.
सीबीएसई, आईसीएसई से ज्यादा छात्र
यूपी बोर्ड में इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 56 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया हुआ है. इसमें 12वीं की परीक्षा देने वालों की संख्या करीब 3000000 के आसपास है. छात्रों का कहना है कि सीबीएसई की दसवी और बारहवीं के छात्रों की संख्या कुल 30 लाख के आसपास थी. यह छात्र देश भर में बिखरे हुए हैं. बावजूद इसके बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा ना कराने का फैसला ले लिया. जबकि सिर्फ यूपी करीब 26 से 27 लाख छात्र-छात्राएं दसवीं कक्षा में हैं. अगर यहां परीक्षा कराई गई तो पूर्ण संख्या में बहुत तेजी से फैलेगा.