May 7, 2021

AKTU : 15 मई तक बंद रहेंगे सभी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज

लखनऊ : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने प्रदेश भर में संचालित सभी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट समेत अन्य कॉलेजों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. सभी संस्थान आगामी 15 मई तक बंद रहेंगे. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि इस दौरान ना तो किसी का शिक्षक कर्मचारी या छात्र को कॉलेज बुलाया जाएगा और ना ही ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन होगा.

आदेश जारी करने में की गई देरी
एकेटीयू से जुड़े प्रदेश भर में इंजीनियरिंग मैनेजमेंट फार्मेसी समेत अन्य प्राविधिक शिक्षा संस्थान संचालित हैं. जिसमें, लाखों की संख्या में छात्र पढ़ रहे हैं. बीते दिनों शासन की ओर से 1 से 15 मई तक प्रदेश में संचालित सभी कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए थे. लेकिन विश्वविद्यालय के स्तर पर इस संबंध में कदम उठाने में देरी की गई. अगर यह आदेश पहले ही जारी हो जाते तो छात्रों को काफी राहत मिल जाती है. बता दें, लखनऊ विश्वविद्यालय, शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, भाषा विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के कई विश्वविद्यालय पहले ही 15 मई तक कक्षाएं पूरी तरह से बंद करने के आदेश जारी कर चुके हैं. यह स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का भी संचालन नहीं किया जाएगा.

Leave a Reply

%d bloggers like this: