Lucknow University ने शुरू की हेल्पलाइन सेवा, तनाव हो तो यहां फोन करके ले सकते मदद

लखनऊ : कोरोना संक्रमण के चलते मानसिक रूप से परेशान छात्र छात्राओं और अन्य लोगों की मदद के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक अनूठी पहल की है. विश्वविद्यालय की ओर से काउंसलिंग सत्र की शुरुआत की गई. किसी भी तरह के मानसिक तनाव में विशेषज्ञों की मदद पाने के लिए सिर्फ एक फोन कॉल करना है. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है.
इस समय उठा सकते हैं फायदा
सोमवार से लेकर शनिवार तक दोपहर 12 से तीन बजे तक हर दिन काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल के दो परामर्शदाता छात्रों व शहर के किसी भी व्यक्ति की मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह सुविधा पूरी तरीके से निशुल्क है. डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान अपनी समस्या को रखने वाले लोगों की गोपनीयता बनाए रखी जाएगी और नैतिक दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा. परामर्श और मार्गदर्शन सेल की सुविधा के तहत एलयू वेबसाइट पर दिए गए कार्यक्रम के अनुसार यह सेवा सप्ताह में छह दिन उपलब्ध होगी. निकट भविष्य में और शिक्षक परामर्शदाता जुड़ेंगे. काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल की निदेशक प्रो मधुरिमा प्रधान ने बताया कि अब तक 17 शिक्षक एवं वॉलंटरी काउंसलर्स इस कार्यक्रम से जुड़ चुके हैं.
इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन
सोमवार : 9415000709 और 9451388945
मंगलवार : 9415291712, 9415101736 और 9005819999.
बुधवार : 9415188700, 9415004020, 9795146250, 9235555190.
गुरुवार : 9456022781, 7355761661, 9452266404, 8004430853.
शुक्रवार : 8960000860.
शनिवार: 9452266404, 8960000860, 9005819999 .