May 7, 2021

TGT-PGT भर्ती के लिए अब 20 मई तक कर सकते हैं आवेदन

लखनऊ : कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता  (टीजीटी-पीजीटी) भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. प्रदेश भर के सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में  भर्ती के लिए अभ्यर्थी अब 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं. आयोग की ओर से आवेदन का नया कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

यह है नया कार्यक्रम
– ऑनलाइन पंजीकरण 15 मई तक,
– आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 18 मई तक
– आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई तय की गई है.

करीब 15000 पदों पर होनी है भर्ती
तकनीकी कारणों के चलते लिया गया फैसला
प्रदेश के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में करीब 15000 रिक्त पदों के लिए यह आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी. लेकिन बीते दिनों आवेदन में लगातार दिक्कत आने की शिकायतें मिल रही थी. इसमें पोर्टल न खुलना जैसी शिकायत शामिल हैं. प्रतियोगियों के सड़क पर उतरने के बाद चयन बोर्ड ने संज्ञान लिया.  जिसके बाद आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया था. लेकिन अब कोरोना संक्रमण के चलते खराब हुई परिस्थितियों को देखते हुए आवेदन की प्रक्रिया को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

Leave a Reply

%d bloggers like this: