May 17, 2021

सावधान ! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यूपी बोर्ड परीक्षा का यह कार्यक्रम है फर्जी

 

Lucknow: यूपी बोर्ड हाई स्कूल – इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का एक कार्यक्रम सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके मुताबिक यह परीक्षाएं आगामी 5 जून से शुरू हो रही हैं. हालांकि कुछ ही घंटो के बाद जिम्मेदारों ने इस कार्यक्रम को फर्जी बता दिया. साथ ही गलत सूचना पर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई तक की बात कही गई है.

 

यह है मामला

कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार की तरफ से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी है. यह परीक्षाएं बीते मई के पहले सप्ताह से प्रस्तावित थी. सरकार की तरफ से 20 मई के आसपास इसका नया कार्यक्रम घोषित किए जाने की बात कही गई है. राजधानी समेत प्रदेश भर में करीब 56 लाख छात्र-छात्राएं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं. यह परीक्षाएं अब कब और कैसे होंगी? इसको लेकर संशय की स्थिति है.

 

इस कार्यक्रम ने किया परेशान

सोमवार दोपहर करीब 12:00 बजे सोशल मीडिया पर एक परीक्षा कार्यक्रम वायरल हुआ. दावा किया गया कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 5 जून से शुरू हो रही है. कार्यक्रम के नीचे माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला का नाम भी लिखा गया था. हुबहू बोर्ड की ओर से जारी होने वाले परीक्षा कार्यक्रम की नकल की गई. आए इस कार्यक्रम से सभी परेशान हो गए.

आनन-फानन में जब उच्च अधिकारियों से इसकी जांच कराई गई तो हकीकत सामने आए. दोपहर करीब 1:30 बजे इस संबंध में उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा के कार्यालय से भी बयान जारी कर इसे फर्जी बताया गया. इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ की कार्रवाई की बात की जा रही है.

Leave a Reply

%d bloggers like this: