June 1, 2021

UPCET: 20 जून तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए क्या है संशोधित कार्यक्रम

Lucknow : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के फॉर्मेसी, मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए प्रस्तावित उत्तर प्रदेश कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (यूपीसीईटी) के लिए 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है. इसी आधार पर प्रवेश परीक्षा की तिथि को भी बढ़ाने की तैयारी है. फिलहाल, प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हो पाया है.

यह संशोधित कार्यक्रम

– ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 20 जून, 2021
– परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 20 जून, 2021
– आवेदन करेक्शन विंडो – 21 जून से 30 जून, 2021 तक

इन पाठ्यक्रमों को भी किया गया शामिल
प्रवेश समन्वयक प्रो. सुबोध वैरिया ने बताया कि बीटेक कॉमन व बीटेक बायोटेक और बीटेक एग्रीकल्चर की अहर्ता मिलती-जुलती है. इसलिए इन कोर्सों को भी यूपीसीईटी में शामिल कर आवेदन लिए जा रहे हैं. यह ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देश भर के 61 शहरों में आयोजित की जाएगी.

 

ऐसे कई बार बढ़ चुका है कार्यक्रम
यह प्रवेश परीक्षा पहले 16 मई को प्रस्तावित किया गया थी. लेकिन, लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए बढ़ाकर 18 मई कर दिया गया. यूपी बोर्ड और सीबीएसई की परीक्षाओं को देखते हुए स्थिति को बढ़ाकर 8 जून प्रस्तावित कर दिया गया था. नए कार्यक्रम के तहत अब 20 जून तक आवेदन लिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

%d bloggers like this: