डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, ऐसे लिए जाएंगे दाखिले

Lucknow: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है. यहां 22 जुलाई तक फॉर्म भर सकेंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सत्र 2021-22 में बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिले लेने का फैसला लिया है. यहां प्रवेश मेरिट के आधार पर लिए जाएंगे.
ऐसे भर सकते हैं प्रवेश फॉर्म
– आवेदन फॉर्म मंगलवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.
– स्नातक, स्नातकोत्तर प्रबंध कोर्स और इंजीनियरिंग सहित डिप्लोमा कोर्स में आवेदन लिए जाएंगे.
– सभी कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन करने की फीस की दर एक ही होगी. उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए और अन्य वर्गों के लिए 1000 रुपए निर्धारित किया गया है.
इन पाठ्यक्रमों में लिए जा रहे हैं आवेदन
– बीए 400 सीट
– एम ए (हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, समाज कार्य, अर्थशास्त्र, भोजपुरी राजनीति, शास्त्र और इतिहास) सभी में 40- 40 सीट
– बी. कॉम 120 सीट
– बीबीए 60 सीट
– एम. कॉम 40 सीट
– एमएससी (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, सांख्यिकी , एमसीए और आईटी) सभी में 40- 40 सीट
– बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट में 50 सीट
– मास्टर आफ विजुअल आर्ट 32 सीट
– एमबीए 120 सीट (60 सीट यूपी सीट)
– बीएड (एमआर, वी आई, एच आई) सभी में 30-30 सीटें
– एम एड (एमआर एच आई वी आई) सभी में 15-15 सीट