June 8, 2021

योग सीखने की है चाहत तो बीबीएयू देगा प्रशिक्षण, ऐसे भर सकते हैं आवेदन फॉर्म

Lucknow : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ अब छात्रों को योग का प्रशिक्षण भी देगा. विश्वविद्यालय की ओर से योग पर एक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ अर्चना गंगवार ने बताया कि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, के समर्थन से चलाए जाने वाले इस फाउंडेशन कोर्स की अवधि 50 घंटे होगी. पंजीकरण ऑनलाइन किए जा रहे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.bbau.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून 2021 निर्धारित की गई है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में योग वैलनेस केंद्र की भी शुरुआत की गई. यहां छात्र शिक्षक और कर्मचारियों को योग के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है.


यह है सर्टिफिकेट कोर्स में खास

– इस सर्टिफिकेट कोर्स में योग की बुनियादी शिक्षा प्रदान की जायेगी.
– 16 साल या उससे अधिक की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है.

– इच्छुक आवेदक कोर्स से जुड़ी अधिक जानकारी बीबीएयू की वेबसाइट http://www.bbau.ac.in पर प्राप्त कर सकते हैं.

– यह सर्टिफिकेट कोर्स ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगा जिसमें योग की बुनियादी शिक्षा प्रदान की जायेगी.

– कोर्स के आवेदन के लिए 3000 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है.

Leave a Reply

%d bloggers like this: