लखनऊ में कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान, बरसाए फूल दिया धन्यवाद

लखनऊ : राजधानी में गुरुवार को कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. सेंट जोसेफ कॉलेज परिवार की ओर से इसका आयोजन किया गया. राजाजीपुरम स्थित पार्षद अनुराग मिश्रा के कार्यालय पर नगर निगम कर्मचारी एचएस जैदी, सतीश यादव, अंदलीब ज़ेहरा, मो. तैय्यब का सम्मान किया. सेंट जोसेफ परिवार के अनिल अग्रवाल द्वारा सफाई कर्मचारियों को राशन वितरण किया गया एवं माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया. पार्षद की ओर से मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया गया.
कार्यक्रम में यह भी हुए शामिल

कार्यक्रम की शुरुआत उदासीन अखाड़े के श्री महंत श्री धर्मेंद्र दास जी महाराज के आशीर्वचन एवं पंडित राजेश शुक्ला द्वारा स्वस्तिवाचन के पाठ से हुआ. कार्यक्रम में समाजसेवी डॉक्टर उमंग खन्ना , धीरेंद्र प्रताप सिंह, नागरिक सुरक्षा संगठन के सुनील शुक्ला, पुनीत अग्रवाल, एक कोशिश ऐसी भी से एकता शुक्ला, सहायतार्थ फाउंडेशन के गौरव गुप्ता, चौक समाचार पत्र वितरक कल्याण समिति से प्रदीप कुमार, गोपाल नाथ शर्मा आदि सम्मिलित हुए.

मुश्किल दौर से निकले, सबको साथ की जरूरत
सेंट जोसेफ स्कूल परिवार के अनिल अग्रवाल ने कहा कि अप्रैल और मई का महीना हम सभी के लिए मुश्किल भरा रहा. बहुत से अपने साथ छोड़ कर चले गए. लेकिन, मुश्किल की इस घड़ी में भी इन कोरोना वॉरियर्स ने सामने खड़े होकर इस खतरनाक वायरस से मोर्चा लिया. हम सभी के लिए यह अहम है. उन्होंने फूल बरसा कर कोरोना वोरियर्स को धन्यवाद दिया.
