LU : जुलाई अगस्त में होंगे सेमेस्टर एग्जाम

Lucknow : शासन से दिशानिर्देश तय होने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी परीक्षा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है। विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा जुलाई अगस्त में कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा परिणाम 31 अगस्त से पहले तक जारी करने का भी फैसला किया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बनती नजर आई. हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. परीक्षा समिति ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को परीक्षाओं के संबंध में फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है. वह, प्राप्त सुझावों और शासन के दिशा निर्देशों के आधार पर निर्णय लेंगे.

यह हैं शासन के दिशा निर्देश
– परीक्षा प्रणाली का सरलीकरण विश्वविद्यालय स्तर से किया जायेगा.
– एक विषय के सभी प्रश्नपत्रों को सम्मिलित करते हुए एक ही प्रश्नपत्र बनाने पर विचार किया जा सकता है.
– बहुविकल्पीय एवं ओएमआर आधारित अथवा विस्तृत उत्तरीय प्रश्नपत्र विश्वविद्यालयों की अपनी तैयारी के अनुरूप विचारणीय होंगे.
– यदि किसी विश्वविद्यालय द्वारा किसी पाठ्यक्रम विशेष की परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से कराई जानी सम्भव हो तो सक्षम प्राधिकारी इस पर फैसला ले सकता है.
– परीक्षा समयावधि 03 घण्टे के स्थान पर एक – डेढ़ घण्टे की होगी.
– प्रश्न पत्रों में प्रश्नों की संख्या भी कम की जाएगी.
– यूजी पीजी की परीक्षा में कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हो सके शामिल तो दोबारा मौका मिले.
– परिणाम से असंतुष्ट को दोबारा दे सकेंगे पेपर
ऐसे छात्र जो परीक्षा के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं के घोषित परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे , वे 2022 में आयोजित होने वाले बैक पेपर परीक्षा अथवा 2022-23 में आयोजित होने वाली वार्षिक / सेमेस्टर परीक्षा के उन समस्त / किसी भी विषय में सम्मिलित होकर अपने अंकों में सुधार करने के अवसर प्राप्त कर सकेंगे.