लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अवधेश त्रिपाठी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश त्रिपाठी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया है. यह अवार्ड उन्हें आदर्श भारत सोशल फाउंडेशन की ओर से दिया जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए यह सम्मान दिया जाएगा. वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष के साथ ही उनके पास कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल की भी जिम्मेदारी है.
जिस विभाग में पढ़ें उसी में बने विभागाध्यक्ष
प्रोफेसर अवधेश त्रिपाठी की गिनती विश्वविद्यालय के कर्मठ और जुझारू शिक्षकों में होती है. खास बात यह है कि आज वह जिस विभाग के विभागाध्यक्ष है उन्होंने अपनी पढ़ाई भी उसी विभाग में शुरू की. वर्ष 1983 में उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की. वर्ष 1985 में एमकॉम और वर्ष 1993 में पीएचडी को पूरा कर लिया. इसी बीच 1991 में उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय में बतौर लेक्चरर पढ़ाने का मौका मिला. बीते करीब 30 साल से वह इसी विश्वविद्यालय में समाज की नई पीढ़ी को तैयार कर रहे हैं. उनके इन प्रयासों के लिए ही उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्हें यह सम्मान ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए.