June 10, 2021

UPPSC ने जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम, जाने एक्जाम डेट

 

लखनऊ : करोना संक्रमण के चलते निरस्त हुआ यूपीपीसीएस का परीक्षा कार्यक्रम संशोधित रूप में गुरुवार देर शाम पुनः जारी किया गया है। आयोग ने संशोधन कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई से 10 अप्रैल 2022 तक परीक्षाएं कराने का फैसला किया है, इस दौरान आयोग 14 पूर्व निर्धारित परीक्षाएं आयोजित करेगा। यह जानकारी आयोग के सचिव ने जारी की है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppsc.nin.in पर भी परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम

इन परीक्षाओं का कार्यक्रम किया गया है जारी

 

– यूनानी चिकित्सा अधिकारी ( स्कीनिंग ) परीक्षा , 2018 : 25 जुलाई

– सम्मिलित राज्य कृषि सेवा ( प्रा 0 ) परीक्षा , 2020 : 1 अगस्त को

– प्रवक्ता , ( पुरूष / महिला ) राजकीय इण्टर कॉलेज ( प्रा ० ) परीक्षा , 2020 : 19 सितंबर को

– स्टाफ नर्स ( पुरुष / महिला ) परीक्षा 2021: 3 अक्टूबर को

– सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा ( प्रा ० ) परीक्षा , 2021 तथा सहायक वन | संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी ( प्रा o ) परीक्षा , 2021 : 24 अक्टूबर को

– सम्भागीय निरीक्षक ( प्राविधिक ) परीक्षा 2020 : 21 नवंबर को

– सम्मिलित राज्य कृषि सेवा ( मुख्य ) परीक्षा , 2020 : 26 नवंबर से

– समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी ( सामान्य चयन / विशेष चयन ) आदि ( प्रा ० ) परीक्षा , 2021 : 5 दिसंबर को

– प्रवक्ता , ( पुरूष / महिला ) राजकीय इण्टर कॉलेज ( मुख्य ) परीक्षा , 2020 : 19 दिसंबर को

– प्रधानाचार्य श्रेणी- II / उप प्रधानाचार्य / सहायक निदेशक ( स्कीनिंग ) परीक्षा : 9 जनवरी 2022 को

– सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा ( मुख्य ) परीक्षा , 2021 : 28 जनवरी 2022 से

– सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी ( मुख्य ) परीक्षा , 2021 : 7 मार्च 2022 से

– प्रवक्ता , राजकीय डिग्री कॉलेज ( स्कीनिंग ) परीक्षा , 2020 : 3 अप्रैल 2022 को

– समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी ( सामान्य चयन / विशेष चयन ) : 10 अप्रैल 2022 से

Leave a Reply

%d bloggers like this: