भाषा विश्वविद्यालय में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 27 जुलाई को

– आंतरिक मूल्यांकन 5 से 8 जुलाई के बीच
लखनऊ : ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 27 जुलाई को कराई जाएगी. यह बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह बदलाव किए गए हैं. सभी कक्षाओं की आंतरिक परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में 5 से 8 जुलाई के बीच प्रस्तावित है.
कोरोना संक्रमण और उसके बाद की स्थितियों को देखते हुए सेमेस्टर परीक्षाओं के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी विश्वविद्यालयों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि इन पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति को दिया गया है.
– स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षायें सम्पन्न करायी जायेगी.
– यूजी में द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा रद्द कर दी गई है. अंक प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के अंकों के आधार पर दिए जाएंगे.
– इसी तरह पीजी की भी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जाएंगी. अन्य सभी को प्रमोट किया गया है.
– अगस्त तक परीक्षाएं कराकर 31 अगस्त तक नतीजे जारी करने को कहा गया है.
– प्रायोगिक परीक्षायें आयोजित नहीं की जायेंगी और उनके अंको का निर्धारण लिखित परीक्षा के आधार पर किया जा सकता हैं. मौखिक परीक्षा ( Viva Voce ) आवश्कतानुसार आनलाइन सम्पन्न करायी जायेंगी.