डाॅ. नीरज जैन इंडिया रिकाॅर्ड बुक पुरस्कार से सम्मानित

Lucknow : लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ नीरज जैन को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया।लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने उन्हें मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर कुलपति कक्ष में सम्मानित किया। ज्ञात हो कि डॉ नीरज जैन द्वारा पूर्व में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और बेस्ट आफ इंडिया रिकॉर्ड द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।डा. जैन शारीरिक शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य हैं और 30 जून को अधिवर्षिता आयु पूरी कर सेवानिवृत हो रहे हैं।
डॉ नीरज जैन एकमात्र ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ और शिक्षक संघ दोनों में महामंत्री और अध्यक्ष के पदों को सुशोभित किया है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और विश्वविद्यालय के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने डा. जैन को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।